कोरोनाः रिकॉर्ड 70 हारे जिंदगी की जंग, 4592 नए केस, डॉक्टर व 7 स्वास्थकर्मी भी शामिल

615

शिमला, 11 मई। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 70 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1989 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 4592 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक चिकित्सक समेत आठ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 140759 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 3098 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 102499 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण 36232 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 17286 नमूने लिए गए।

कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक रिकॉर्ड 21 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 4, सोलन में 12, मंडी 15, हमीरपुर में 2, सिरमौर में 5, ऊना में 6, चंबा में 3, कुल्लू व बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 1-1 मरीज ने दमतोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 1526 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 367, बिलासपुर में 335, सोलन में 411, हमीरपुर में 299, मंडी में 683, चंबा में 226, ऊना में 259, शिमला में 302, कुल्लू में 97, किन्नौर में 18 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं। उधर, हमीरपुर के बड़सर में डॉक्टर समेत आठ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, हेल्थ सुपरवाइजर, डाटा ऑपरेटर और डेंटल मैकेनिक भी शामिल हैं। इसके बाद बड़सर अस्पताल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here