बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्वयं बिल बनाने की सुविधा

619

मंडी 13 मई। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, विद्युत मंडल, मंडी, मनोज पुरी ने सूचित किया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोरोना कर्फ्यू के चलते मंडी शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को अगले महीने विद्युत बिल का एक साथ भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने विभागीय वेबसाइट में उपभोक्ता को अपना बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है, जिसके लिए उपभोक्ता डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटएचपीएसईबीएलडॉटइन (www.hpsebl.in) पर क्लिक करें।

कोरोना काल में फार्मा कंपनियों से उत्पादन स्तर बढ़ाने का आग्रह

इसके उपरांत बिल बनाने के लिए अपने 12 नंबर के उपभोक्ता आईडी को लिख कर अनेबल करने के साथ ही अपना नाम व इनस्टालेशन नंबर जांच लेने के बाद स्क्रीन पर उपर लिखे जनरल बिल में क्लिक करें। मीटर से सही रीडिंग देख कर डाले, ध्यान रहे यह रीडिंग सही हो और पुरानी रीडिंग से कम न हो। इसके बाद उपभोक्ता वियू ऑपशन में क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं और अंत में पे बिल के ऑपशन पर क्लिक करके यहां से बिल की अदायगी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here