दर्दनाक: मकान के साथ राख का ढेर बना जिंदा ग्रामीण

565

मंडी, 11 मई (मुरारी शर्मा)। मंडी जिले के करसोग उपमंडल में मंगलवार को एक मकान में लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मकान भी जल कर खाक हो गया।

तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम पंचायत थर्मी के गांव कमांद में झांसी लाल पुत्र कुंडी लाल के मकान में अचानक आग भड़क गई। चार कमरों के दो मंजिला स्लेट पोश मकान में लकड़ी आदि ज्यादा होने के कारण आग ने तुरंत भयानक रूप ले लिया, जिससे झांसी लाल भी जिंदा जल गया। मकान भी जलकर पूरी तरह से राख के ढेर में बदल गया। गांव वालों ने अग्निशमक की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक झांसी लाल मकान के साथ-साथ राख के ढेर में बदल चुका था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार रुपये की मदद दी गई है। करसोग थाना पुलिस ने भी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

आग पर काबू पाते अग्निशमक विभाग के लोग व स्थानीय जनता। आग से मकान मालिक झांसी लाल भी जल कर राख हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here