हिमाचल में आरक्षी की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा रद्द

469
file photo source: social media

शिमला, 6 मई। हिमाचल प्रदेश के मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 27 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए सभी जिलों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा को कुछ शंकाओं के कारण रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के गग्गल पुलिस थाने में आईपीसी की धारा-420 और 120-बी के अंतर्गत् प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल रेंज मंडी के पुलिस उप-महानिरीक्षक मधु सूदन की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर पूरे मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम आईआर वाहिनी के कमांडेंट विमुक्त रंजन, साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशाल चंद शर्मा और क्राइम के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कालिया एसआईटी टीम के सदस्य हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा इस माह के अंत में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने में अहम् भूमिका निभा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here