मुख्यमंत्री ने दमयंती वर्मा को आर्थिक सहायता प्रदान की

478

शिमला, 1 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानवीय संवेदना का उच्चतम उदाहरण पेश करते हुए आज ओक ओवर में उनसे मिलने पहुंची शिमला जिले की सुन्नी तहसील के अंतर्गत् फरनेवर गांव की दमयंती वर्मा की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके परिवार के भरण पोषण के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत करवाते हुए दमयंती वर्मा ने बताया कि परिवार के एकमात्र सहारा उनके पति का वर्ष 2020 में देहांत हो गया था, जिसके कारण उनके दो बच्चों और वृद्ध सास-ससुर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई है, लेकिन कमाई का कोई साधन न होने के कारण आजीविका चलाना बहुत कठिन हो रहा है।
मुख्यमंत्री दमयंती की पारिवारिक स्थिति को जानकर अत्यंत भावुक हुए और उन्होंने मौके पर ही परिवार की गुजर-बसर के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12वीं कक्षा में 95 फीसदी से अधिक नंबर हासिल करने वाली महिला की बेटी को नीट की तैयारी के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
दमयंती वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस उदार सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय सेवाएं प्रदान कर रहा है राज्य सहकारी बैंकः सीएम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here