यहां 11943 लोग दे चुके हैं कोरोना को मात

880

नाहन, 24 मई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अभी तक 135840 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं जिनमें से 13868 लोग संक्रमित पाए गए हैं तथा 86.1 फीसदी यानि 11943 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति तेजी से ठीक हो रहे हैं लेकिन फिलहाल नए मामलों में अभी कमी नहीं आई है और मृत्यु दर में भी कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। जिले में अभी 1770 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1596 लोग होम क्वारंटाइन हैं और 174 लोग जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमण फैलने की दर 10.20 प्रतिशत है। कोविड-19 से अभी तक जिले में 155 लोगों की मृत्यु हुई है तथा मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

कोरोनाः मुख्यमंत्री ने परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का किया लोकार्पण

उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 121104 लोगों को टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 97234 को पहली डोज तथा 23870 लोगों को दुसरी डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लापरवाही करने से बचें और अनावश्यक रूप से बाजार व भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें तथा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना सुनिश्चित करें तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here