नई दिल्ली, 13 जून। आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवा कलाकार पवित्र प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्ण को शीशे की मदद से अपने बदन पर उकेर रहा है। युवा कलाकार जैसे-जैसे तस्वीर को अपने बदन पर उकेर रहा है, वैसे-वैसे वीडियो देखने वालों के दिलदिमाग में राधा-कृष्ण सुंदर-सी छवि बसती चली जाती है।