Viral Video: खोये वाली कुल्फी… कान में इस रस घोलते मधुर सुर से कोरोना काल में भी जी ललचा उठे

1162

नई दिल्ली, 10 जून। गली से आती कुल्फी की आवाज 80-90 के दशक में लोगों को भरी दोपहरी में भी बरबस सड़क पर खींच लाती थी। इस कोरोना काल में जहां डॉक्टर ऐसी सभी वस्तुओं के सेवन से दूर रहने के ली सलाह दे रहे हैं, जिससे गला पकड़ में आने आशंका हो। ऐसे में पाकिस्तान में एक कुल्फीवाले की कानों में रस घोलती आवाज इस कोरोना काल में भी लोगों को कुल्फी खाने को मजबूर कर देगी।

इस वायरल वीडियो से ये तो नहीं पता लग रहा है कि ये वीडियो कोरोनाकाल का है या फिर किसी और समय का। परंतु ये जरूर है कि इस कुल्फीवाले के छेड़े तरन्नुम से बच्चे तो क्या बड़ों का भी कुल्फी खाने का दिल ललचा जाए… फिर चाहे कोरोना काल ही क्यों ना हो।

Viral Video: मां तो मां ही होती है… बच्चों की खातिर मालिक पर ही…

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here