नई दिल्ली, 10 जून। गली से आती कुल्फी की आवाज 80-90 के दशक में लोगों को भरी दोपहरी में भी बरबस सड़क पर खींच लाती थी। इस कोरोना काल में जहां डॉक्टर ऐसी सभी वस्तुओं के सेवन से दूर रहने के ली सलाह दे रहे हैं, जिससे गला पकड़ में आने आशंका हो। ऐसे में पाकिस्तान में एक कुल्फीवाले की कानों में रस घोलती आवाज इस कोरोना काल में भी लोगों को कुल्फी खाने को मजबूर कर देगी।
Watch the talent of this is Kulfiwala (ice-cream man) from Pakistan. pic.twitter.com/aGIyL5AJpo
— Aarif Shah (@aarifshaah) June 10, 2021
इस वायरल वीडियो से ये तो नहीं पता लग रहा है कि ये वीडियो कोरोनाकाल का है या फिर किसी और समय का। परंतु ये जरूर है कि इस कुल्फीवाले के छेड़े तरन्नुम से बच्चे तो क्या बड़ों का भी कुल्फी खाने का दिल ललचा जाए… फिर चाहे कोरोना काल ही क्यों ना हो।
Viral Video: मां तो मां ही होती है… बच्चों की खातिर मालिक पर ही…