देशहित में उच्च शिक्षितों व पत्रकारों के मतों को मिले ज्यादा महत्ता

768

चंडीगढ़, 31 मई। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय ‌युवा महासचिव एव दिल्ली प्रदेश प्रभारी अमर कुमार सिंह ने कहा कि देशहित में शिक्षितों के मतों को ज्यादा महत्ता मिलनी चाहिए। अमर सिंह ने देश के निर्वाचन आयोग से इस मताधिकारी प्रणाली के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

अमर सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह लगातार देश में उच्च शिक्षितों को आगे लाने का समर्थन करते हैं। संजीव सिंह का मानना है कि शिक्षित वर्ग के हाथ में देश की बागडोर आने से जहां लोकतंत्र मजबूत होगा वहीं, विकास की नई इबारतें लिखी जाएंगी। अमर सिंह का कहना है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी देश आज पूरी तरह से शिक्षित नहीं हो पाया है। इसलिए संसद व विधानसभाओं में ज्यादातर ऐसे नेताओं की भरमार है, जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन नेताओं से देशहित की क्या उम्मीद रखी जा सकती है। अमर सिंह ने कहा यदि डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अधिकारी, प्रोफेसर, शिक्षक, पत्रकार जैसे उच्च शिक्षित वर्ग के मत की कीमत यदि सामान्य मत से अधिक रखी जाए तो देश में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग को खुद पहल करनी होगी।

बनिए कर्मयोगी, जिंदगी मुस्कुराएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here