कोरोना: 70 दिन बाद श्री नैना देवी मंदिर में गूंजे जयकारे

1103

श्री नैना देवी (बिलासपुर), 1 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों के कपाट आज खुल गए। कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद किए गए शक्‍तिपीठों में आज लगभग 70 दिनों के बाद मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा अर्चना के स्‍वर गुंजे और देवी मां के आशीर्वाद व दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार भी समाप्‍त हो गया। पिछले कई दिनों से मंदिर बंद होने के कारण इन धार्मिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन आज फिर से यह धार्मिक स्थल जयकारों से गुंजायमान हो गए।
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचे। हालांकि मंदिर न्यास की ओर से कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों का पालना सुनिश्‍चित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर भेजा जा रहा है। इसके अलावा सिंगल लाइन में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं। सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करवाया जा रहा है। मंदिर के मुख्य द्वार के पास ऑटोमेटिक सेनेटाइज मशीनें लगाई गई हैं ताकि श्रद्धालु हाथों को सेनेटाइज करके मंदिर में प्रवेश करें।

सुनो सरकार, ऐसे हाल रहे तो कैसे पनपेंगी बेटियां?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here