राज्यपाल ने किया श्री हनुमान चालीसा म्युजिक एलबम का विमोचन

1306

शिमला, 7 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज ‘नेगी रिकार्ड्स’ के अंतर्गत् श्री हनुमान चालीसा का नया संस्करण म्युजिक एलबम ‘संकटमोचन हनुमान चालीसा 2021’ का विमोचन किया। इस एलबम को म्युजिक डायरेक्टर एवं कंपोजर नीरज नेगी ने विजय सुमन की आवाज में संकलित किया है। राज्यपाल ने इसे यू-टयूब पर जारी किया।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने म्युजिक डायरेक्टर एवं कंपोजर नीरज नेगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगीतमय प्रयास नई पीढ़ी में पावन सोच को विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय समाज एवं संस्कृति आध्यात्म तथा उसमें निहित अपूर्व शक्ति जो मानवकल्याण के लिए आवश्यक है, की प्रासंगितका की कमी देखने को मिलती है। इसके परिणामस्वरूप समाज में नैतिक मूल्यों व आचार-विचार की निरंतर क्षति हो रही है। इस तरह के प्रयास निश्चित तौर पर हमारी समृद्ध आध्यात्मिक विचारों को विकसित करने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं।

राज्यपाल को कविता संग्रह भेंट किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here