बिहार में लॉकडाउन 25 तक बढ़ा

501

पटना, 13 मई। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए प्रदेश में जारी लॉकडाउन की अवधि 25 मई तक के लिए बढा दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सहयोगी मंत्रिगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय किया गया है।’’

कोरोना ने छीना एक और नगीना, नहीं रहीं मूर्तिकार कनक मूर्ति

गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चार मई को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया था।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को 74 और लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के उपाराधीन मरीजों की संख्या 99623 है तथा पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर इस रोग की चपेट में आकर अबतक 622433 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3503 लोगों की मौत हो चुकी है।

(साभारः भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here