नई दिल्ली, 7 जून। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता से केशवपुरम की जनता को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। खुल्बे ने वजीरपुर विधानसभा से विधायक राजेश गुप्ता को पत्र लिखकर वैक्सीन के लिए दूसरे स्लॉट बुक नही होने पर लोगो की परेशानियों से भी अवगत कराया है।
खुल्बे ने कहा कि स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने नंबर 2 गवर्नमेंट स्कूल केशवपुरम में जो वैक्सीनेशन सेंटर बनवाया था, वहां भी लोगो को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है। खुल्बे ने कहा कि जिससे पहली डोज लगवा चुके कई लोगों ने समय पर दूसरी डोज लगवाने के लिए निजी अस्पतालों का रूख किया और पैसे देकर टीका लगवाया।
खुल्बे ने दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को समय पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए कहा कि इससे समय पर वैक्सीन नही मिलने की आशंका से घबराए निवासी राहत महसूस कर सकेंगे। खुल्बे ने उम्मीद जताई है कि विधायक गुप्ता जल्द ही क्षेत्र की जनता को वैक्सीन उपलब्ध करवा देंगे।
केशवपुरमः गिरे पेड़ों को हटाने में लग रहा समय, कई गाडि़यों और घरों को पहुंचा है नुकसान