किसान आंदोलन को तेज करने की बनी रणनीति

477

गुरुग्राम, 2 अगस्त। दिनांक 01.08.2021 किसान आंदोलन के 248वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक धरना स्थल पर मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह की अध्यक्षता में हुई तथा कंवर लाल यादव ने बैठक की कार्यवाही लिखी। बैठक में किसान आन्दोलन को तेज करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में उपस्थित संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। सभी ने किसान आंदोलन को तेज करने के बारे में अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में तीनों काले कानूनों का कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा।
इस अवसर पर सभी ने कहा कि तीनों काले क़ानून जन विरोधी हैं तथा सरकार जनता को गुमराह करके इन कानूनों को कृषि क़ानून बता रही है जबकि यह क़ानून पूंजीपति कॉर्पोरेट को लाभ पहुँचाने वाले हैं तथा इन कानूनों से किसान मज़दूर ग़रीब तथा आम आदमी का शोषण होगा।
बैठक में कंवर लाल यादव, प्रोफ़ेसर श्याम सिंह, अमित नेहरा, अनिल पंवार, डॉक्टर सारिका वर्मा, मुकेश डागर, सतीश मराठा, भारती देवी, रविंदर माथुर, तारीफ़ सिंह गुलिया, मनीष मक्कड़, तनवीर अहमद, ईश्वर सिंह पातली, विजय यादव, हरि सिंह चौहान, श्रवण कुमार, वज़ीर सिंह, कमलकांत, मलीहा अल्वी, विंग कमांडर एमएस मलिक, योगेश्वर दहिया, दलबीर सिंह मलिक, आरएस हुड्डा तथा नवनीत रोज़खेडा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोज झाड़सा, अमित पंवार, आकाशदीप, विजयवीर, नितिन कुमार तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

ग्रीनवुड स्कूल के छात्रों ने 12वीं कक्षा में किया सराहनीय प्रदर्शन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here