कोरोनाः 64 की मौत, राज्यपाल की पत्नी समेत 3071 पॉजिटिव

571

शिमला, 17 मई। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 64 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2369 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस बीच, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी समेत कोरोना संक्रमण के 3071 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 163786 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 3760 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। जिसमें से अब तक 124750 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 36633 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 13534 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

कोरोना एक की मौत, 48 नए केस

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 25 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से सोलन में 10, शिमला व सिरमौर में 7-7, मंडी में 5, ऊना में 4, कुल्लू में 3, बिलासपुर में 2 और किन्नौर में 1 मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1215 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 306, मंडी में 429, चंबा में 200, बिलासपुर में 242, सिरमौर मे 192, कुल्लू में 99, ऊना में 195, हमीरपुर में 42, सोलन में 79, लाहौल-स्पीति में 24 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले आए हैं।

इस बीच, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया। जहां पर अस्पताल प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। इस बीच, राज्यपाल और उनके निजी स्टाफ के करीब एक दर्जन कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here