शिमला, 19 मई। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई की गरावग पंचायत के आसपास के कई गांवों में इंटरनेट सिग्नल कमजोर होने के कारण माता-पिता अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं दिलाने के लिए पहाड़ी की चोटी पर लेकर जाते हैं।
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ये समस्या आम हैं। जिस वजह से बच्चों को घरों से दूर पहाडि़यों की चोटियों पर जाकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है। उनकी मांग है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए मोबाइल नेटवर्क को बढ़ाया जाए।