कोरोनाः 58 हारे जंग, 4533 ने दी मात, 2325 संक्रमित

668

शिमला, 21 मई। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 58 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2325 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 175384 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4533 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 141198 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31519 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 14440 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 23 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन व बिलासपुर में 3-3, हमीरपुर में 8, शिमला में 6, सिरमौर में 2, मंडी में 6, कुल्लू व किन्नौर में 1-1 और ऊना में कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई।

कोरोनाः 1 ने तोड़ा दम, 61 आए चपेट में

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 658 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 237, मंडी में 301, चंबा में 124, बिलासपुर में 175, सिरमौर मे 177, कुल्लू में 77, ऊना में 165, हमीरपुर में 173, सोलन में 160, लाहौल-स्पीति में 19 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here