कोरोनाः सोमवार को भी मौतों और नए मामलों में गिरावट

620

शिमला, 31 मई। कोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल प्रदेश में सोमवार भी राहत भरी खबर लेकर आई। प्रदेश में आज 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, नए मामलों में गिरावट देखी गई। आज इनकी संख्या 865 रही। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3127 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 190330 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 2167 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 173560 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 13621 रह गए हैं। प्रदेश में आज मात्र 11356 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक 8 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 3, ऊना में 1, शिमला में 4, मंडी में 3 और हमीरपुर व बिलासपुर में कोरोना संक्रमण से 1-1 मरीज की मौत हुई।

कोरोनाः 56 ने दी मात, 41 चपेट में

स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 218 मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 52, चंबा में 49, हमीरपुर में 75, किन्नौर में 41, कुल्लू में 41, लाहौल-स्पीति में 6, मंडी में 113, शिमला में 64, सिरमौर में 87, सोलन में 20, और ऊना में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here