कोरोनाः बैंकों में केवल एक बजे तक होगा लेन-देन, शनिवार को छुट्टी

770

हमीरपुर, 10 मई। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमीरपुर जिले में भी सभी बैंकों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ही लेन-देन का कार्य होगा। बैंक बंद होने का समय 2 बजे रहेगा तथा शनिवार को छुट्टी रहेगी। स्थिति की समीक्षा के बाद राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह निर्णय लिया है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा ने बताया कि यह व्यवस्था 31 मई तक लागू रहेगी। 31 मई को स्थिति की समीक्षा के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।

एसके सिन्हा ने बताया कि सभी बैंक शाखाएं और प्रशासनिक कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही कार्य करेंगे। गंभीर बीमारियों के शिकार तथा दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों, गर्भवती एवं धात्री महिला कर्मचारियों और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को घर से कार्य करने की अनुमति होगी। बैंकों से संबंधित सभी बैठकें व अन्य आयोजन केवल ऑनलाइन ही आयोजित किए जा सकेंगे। बैंक शाखाओं और कार्यालयों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने हमीरपुर जिला के सभी बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा आम ग्राहकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here