शिमला, 12 मई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिन्दल ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार को 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए भारत सरकार के सीरम संस्थान पूणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा।
इसके अलावा, राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग शामिल हैं, के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना के इन टीकों को शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में वितरित किया जाएगा। जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत किया है वे अपने टीकाकरण की निर्धारित तिथि व टीकाकरण केंद्र की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। बिना पंजीकरण और निर्धारित तिथि के किसी भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।