डॉ. शांडिल को सौंपा विश्व तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रदत अवार्ड

131

शिमला, 14 जून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक सुदेश मोक्टा और निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी ने आज यहां विश्व तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रदत अवार्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल को सौंपा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने बताया कि इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों और आम जनता के सहयोग से प्रदेश में तम्बाकू के प्रयोग में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग, आम जनता, स्वयं सेवी संस्थाओं और मीडिया का सराहनीय योगदान रहा है।
उन्होंने प्रदेश को तम्बाकू मुक्त करने के लिए इस वर्ष पूरे प्रदेश में 31 मई से 31 जुलाई तक युवा बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग देने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान भी उपस्थित थे।

हिप्र सरकार हरित उद्योग के विकास पर व्यय करेगी 4000 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here