लाखों की घोषणाएं करने वाला पीए बर्खास्त, अब क्लर्क के पद पर देगा सेवा

169

पांगी, 12 अगस्त। आपने अक्सर बड़े-बड़े राजनेताओं को घोषणाएं करते हुए देखा वह सुना ही होगा। लेकिन इन दिनों चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के आवासीय आयुक्त कार्यालय में कार्यरत पीए द्वारा की गई घोषणाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आवासीय आयुक्त पांगी के कार्यालय में कार्यरत पीए मंजीत कुमार हाल ही में ग्राम पंचायत करयूनी में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। जहां पर उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाले क्लब को 7.68 लाख रुपये देने की घोषणा कर डाली। वीडियो वायरल होने के बाद आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा कार्यवाही करते हुए पीए को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। पीए को दोबारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेचू में क्लर्क के पद पर भेजा गया है।

वहीं आवासीय आयुक्त पांगी की ओर से आदेश जारी करते हुए पांगी के सभी विभाग के बड़े अधिकारियों को आदेश जारी किए कि भविष्य में इस तरह की घटना सामने न आए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीए द्वारा अपनी पहली घोषणा यह की, जो लोग मेरे पास आए हुए थे उनके लिए युवा खेल कूद एवं प्रतियोगिता की पावर मेरे पास है उनके लिए 4 लाख 84 हजार की घोषणा करता हूं। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने वाले युवक मंडल करयूनी के लिए दो लाख 84 हजार की अलग से घोषणा की हुई है। लेकिन जिसके बाद वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने उन्हें बृहस्पतिवार को पद से बर्खास्त कर सेचू स्कूल में क्लर्क के पद पर भेज दिया हुआ है।

जयराम ने चंबा हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here