कोरोनाः 1 की मौत, 38 आए चपेट में

863

रिकांगपिओ, 2 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और 5 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए थे, जबकि 51 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 406 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3017 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोनाः 8 हुए ठीक, 4 नए केस

वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 27 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 31़94 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 192142 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 1292 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 176949 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 11975 रह गए हैं। प्रदेश में आज 15014 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here