सलाद नहीं देने पर पति ने पत्नी की जान ली

1068

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 1 जून। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति ने भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर अपनी पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टेनिस कोच पर खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोप

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को तब हुई जब शामली जिले के जलालपुर गांव में भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर मुरली सिंह ने अपनी पत्नी सुदेश पर कुदाल से हमला कर दिया। मां को बचाने का प्रयास कर रहा उसका 20 साल का बेटा अजय इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
जलालपुर गांव के बाबरी पुलिस थाना के प्रभारी नेम चंद ने बताया कि मुरली सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस फरार मुरली की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(साभारः भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here