मेडिकल कालेजों के असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती में भी खेल

243
  • मेडिकल सेवा चयन बोर्ड ने की 171 पदों पर भर्ती
  • असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की जानकारी निदेशालय में नहीं, आरटीआई से खुलासा

हाल में उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के लिए मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन मेरिट के आधार पर किया। इसकी सूची सार्वजनिक कर दी गयी। लेकिन अब इन प्रोफेसरों की तैनाती यानी पोस्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पोस्टिंग में भी बड़ा खेल हुआ है। पोस्टिंग की कोई भी सूची पोर्टल पर नहीं डाली गयी। पोस्टिंग की सूचना व्यक्तिगत तौर पर मेल से भेजी गयी। आखिर सवाल यह है कि पोस्टिंग में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती गयी।
जब कुछ डाक्टरों ने मुझसे इस बाबत शिकायत की तो मैंने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में एक आरटीआई लगा दी। इसमें चार बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी। चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची, तैनाती के मापदंड, आदेश संबंधी नोटशीट और पत्र, तैनाती को लेकर सिफारिश का आधार क्या है।
निदेशालय से मुझे एक बिंदु पर जो सूचना मिली तो वह मेरे पास पहले से ही है। कारण, यह सूची तो चयन बोर्ड की वेबसाइट पर है। तैनाती संबंधी बाकी तीन सूचनाओं का जवाब मिला कि सूचना कार्यालय में धारित नहीं है। अब इसका अर्थ आप स्वयं ही निकाल लें।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here