रेडमी ने लांच किए 2 स्मार्टफोन, जानें खासियत

1191
photo source: gizmochina.com

नई दिल्ली, 26 मई। शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने Redmi Note 10 5G सीरिज के तहत दो शानदार स्मार्टफोन लांच किए हैं। Redmi Note 10 5G और Redmi Note 10 Pro 5G में 5,000 mAh की दमदार बैटरी है। रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की चीन में शुरुआती कीमत 1,099 युआन (करीब 12500 रुपये) है।

बैक कैमरा
रेडमी नोट 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। फोन में सेंटर पंच-होल दिया गया है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। रेडमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन 8 जीबी तक के रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आया है। स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,200 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) है।

Mahindra Thar को देगी टक्कर Force Gurkha, लांच से पहले लीक हुई फोटो

पावरफुल बैटरी
Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन सेंटर पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू, ग्रीन और ग्रे इन 4 कलर ऑप्शंस में आया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.92 mm है और इसका वजन 190 ग्राम है। रेडमी नोट 10 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत
रेडमी नोट 10 5G के रियर में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 10 5G की कीमत 1099 युआन (करीब 12,500 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,199 युआन (करीब 13,600 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 15,900 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,200 रुपये) है।

Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन मैजिक ग्रीन, मून सोल और स्टार यार्न इन 3 कलर ऑप्शंस में आया है। स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए इस स्मार्टफोन को IP53 रेटिंग मिली हुई है। स्मार्टफोन की मोटाई 8.9mm है और इसका वजन 193 ग्राम है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here