डीएसएसएसबी में बंपर भर्ती, टीजीटी-असिस्टेंट टीचर और अन्य पदों के लिए 24 तक करें आवेदन

806

नई दिल्ली, 26 मई। Delhi Subordinate Services Selection Board (डीएसएसएसबी) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और सहायक शिक्षकों समेत अन्य पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है। डीएसएसएसबी कुल 7,236 पदों में भर्ती करेगा। इनमें से टीचिंग के 6,886 पद, एलडीसी के 278, काउंसलर के 50, हेड क्लर्क और 12 पटवारी के 12-12 पद हैं।

अभ्यर्थी की टीजीटी के लिए आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, सहायक शिक्षक प्राथमिक/सहायक शिक्षक नर्सरी, काउंसलर, हेड क्लर्क के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एलडीसी के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच और पटवारी के लिए आयु 21 से 27 के बीच होनी चाहिए।

अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग करें  https://dsssbonline.nic.in/

रेडमी ने लांच किए 2 स्मार्टफोन, जानें खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here