टूलकिट गैंग कर रहा जाट-सिखों को भड़काने की साजिशः संजीव सिंह

809

नई दिल्ली, 24 मई। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष ताकतें जाट व सिखों को भड़काने की साजिश रच रही हैं। ऐसी ताकतें किसानों के आंदोलन के दौरान टूलकिट का प्रयोग कर देश को बदनाम करने की साजिश रच चुकी हैं।

कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑन-साइट पंजीकरण पर निर्णय शीघ्र

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मोदी विरोध के चलते ये टूलकिट गैंग दिनप्रतिदिन देश को बदनाम करने की कुटिल चालें चलता रहता है। कोरोना महामारी के दौरान भी इस टूलकिट गैंग ने देश को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। ये टूलकिट गैंग अब भारतीय सेना के महत्त्वपूर्ण अंग जाट और सिख रेजीमेंट को भड़काने की साजिश रच रहा है। ऐसी ताकतों की साजिश को समझते केंद्र सरकार को तत्काल कोई कारगर कदम उठाने चाहिए। सेना के खिलाफ इस तरह की कोई भी साजिश माफी लायक नहीं है। यह साजिश सीधे-सीधे देश की अखंड़ता पर प्रहार है। देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here