मां बगलामुखी जयंती दिवस पर विशेषः
बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी (दिनांक 20.05.2021, गुरूवार सुबह 6.58 से शुक्रवार सुबह 5.50 तक मुहूर्त रहेगा)
दस महाविद्या साधना में मां बगलामुखी देवी की साधना अत्यंत तीव्र और इस कलियुग में शीघ्र फलदायी होती है।
चाहे वह तंत्र बाधा हो, कोर्ट कचहरी के मामले हों, शरारिक कष्ट, पारिवारिक कोई कष्ट, धन की समस्या, शत्रु बाधा हो माता की कृपा बिजली की तरह प्रहार करती हुई साधक के सभी कष्टों को शीघ्रता से हरण कर लेती है।
इसलिए इस दिवस को माता बगलामुखी की आराधना, उपसना जहां तांत्रिक, संन्यासी करते हैं वहीं सामान्य गृहस्थ को भी करनी चाहिए। उपयुक्त हो किसी जानकार, मार्गदर्शक या गुरू के सानिध्य में ही इस साधना को करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की अनिष्ट की संभावना न हो और साधक, उपासक माता से अपने मनचाहा वर प्राप्त कर सके। और जीवन आनन्द के साथ व्यतीत हो सके।
– स्वामी श्रेयानन्द
(सनातन साधक परिवार)