टेनिस कोच पर खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोप

1546
demo picture

जयपुर, 1 जून। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के लॉन टेनिस कोच के खिलाफ एक खिलाड़ी से कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 17 वर्षीय लड़की की शिकायत पर आरोपी कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ज्योति नगर पुलिस थाने के प्रभारी सरोज धायल के अनुसार, ‘‘कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।’’
आरोपी कोच की पहचान गौरंग नलवाया के रूप में हुई है जो 2012 से इस स्टेडियम में सेवाएं दे रहा है।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कोच उसे स्टेडियम बुलाकर यौन उत्पीड़न करता था। आरोप हैं कि ताजा घटना में आरोपी ने उसे एक प्रतियोगिता में मौका दिलवाने के नाम पर उससे दुष्कर्म किया।
(साभारः भाषा)

रामदेव के खिलाफ रेजीडेंट चिकित्सकों का ‘काला दिवस’ प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here