कोरोनाः दो गर्भवतियों व दो डोज लेने वाले व्यक्ति समेत 61 की मौत, 32 बच्चों समेत 2535 नए केस

783

शिमला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 61 मरीजों की मौत हुई। इनमें दो गर्भवती महिलाएं और दो डोज लेने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य में अब तक 2581 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2535 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बिलासपुर जिले के 32 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 172722 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4257 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 136663 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33448 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 14503 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 19 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन व चंबा 4-4, हमीरपुर में 5, शिमला में 10, सिरमौर में 5, मंडी में 6, कुल्लू व ऊना में 3-3 और बिलासपुर में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हुई।

कोरोनाः 7 नए मामले

ऊना जिले के दौलतपुर चौक क्षेत्र के गांव नंगल जरियालां में 28 वर्षीय छह माह की गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। महिला को 18 मई को तबीयत खराब होने और सांस लेने में दिक्कत आने पर होशियारपुर के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। रैपिड टेस्ट में महिला संक्रमित पाई गई। इसके बाद उसे एंबुलेंस में गगरेट अस्पताल ले जाया गया। ऑक्सीजन लेवल कम होते देख उसे तुरंत डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर हरोली में शिफ्ट कर दिया गया। महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार शाम उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

दूसरी गर्भवती महिला हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी पंचायत की रहने वाली थी। आठ माह की गर्भवती इस महिला की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

इस बीच, ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की मुच्छाली पंचायत के वार्ड छह में दो डोज लगवाने वाले एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। रेलवे से सेवानिवृत्त 68 वर्षीय इस व्यक्ति ने आशा वर्कर के माध्यम से वैक्सीन की दोनों डोज सिविल अस्पताल बंगाणा में लगवाई थीं। वह नौ मई को संक्रमित पाया गया था। उसे 14 मई को कोविड केयर सेंटर पालकवाह में भर्ती किया गया था। उसकी दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 836 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 212, मंडी में 314, चंबा में 180, बिलासपुर में 175, सिरमौर मे 230, कुल्लू में 65, ऊना में 142, हमीरपुर में 98, सोलन में 262, लाहौल-स्पीति में 14 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here