नहाते समय यमुना नदी में डूबे मंडी के दो युवक

773

पांवटा साहिब, 20 मई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बृहस्पतिवार को दो युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक मंडी जिले के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में आज दोपहर को तीन युवक नदी में नहा रहे थे। नहाने के बाद तीनों किनारे की तरफ आ रहे थे कि मंडी के करसोग निवासी 18 वर्षीय टीकाराम और 17 वर्षीय मुकेश अचानक नदी में डूबने लगे। हरीश ने अपने दोस्तों टीकाराम और मुकेश को बचाने की काफी कोशिश की। परंतु वह सफल नहीं हो पाया। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर और थाना प्रभारी संजय शर्मा ने वहां पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश शुरू करवाई। तलाशी अभियान करीब एक घंटे तक चला, जिसके दौरान दोनों युवकों की लाशों को बरामद किया गयां।

कोरोनाः दो गर्भवतियों व दो डोज लेने वाले व्यक्ति समेत 61 की मौत, 32 बच्चों समेत 2535 नए केस

डीएसपी वीर बहादुर के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक यहां की एक कंपनी में कार्यरत थे और 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here