शिमला, 23 मई। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना महामारी के लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी, नाक का बहना, सांस लेने में तकलीफ या स्वाद और सूंघने की क्षमता न होने का अनुभव हो तो उन्हें कोरोना जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो उसे भी जांच करवानी चाहिए। शीघ्र निदान और संस्थान में समयबद्ध उपचार से अच्छे क्लीनिकल परिणाम आते हैं। इस महामारी के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्यांेकि ऐसा करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य की स्थिति बहुत गंभीर होने पर ही स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार के लिए जा रहे हैं और अस्पताल में जब उनकी जांच की जाती है तो वह न केवल कोविड पॉजिटिव पाए जाते हैं बल्कि उनके शरीर के अंगों को बहुत नुक्सान पहुंच चुका होता है।