चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की निगरानी को कमेटी गठित

603

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा होंगी कमेटी का अध्यक्ष

नाहन, 11 मई। जिला सिरमौर में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी व विनियमन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने दी।

डॉ आरके परूथी ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जो कि जिला के सभी अस्पतालों की दैनिक ऑक्सीजन आपूर्ति का आकलन करेगी और ऑक्सीजन आपूर्ति का विनियमन करेंगी। इसके अतिरिक्त, कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि चिकित्सा ऑक्सीजन को किसी गैर औद्योगिक इकाई को न बेचा जाए और पांवटा साहिब व कालाअम्ब के ऑक्सीजन के संयंत्रों में निर्मित चिकित्सा ऑक्सीजन केवल चिकित्सीय प्रयोजनों के लिए ही इस्तेमाल हो। प्लांट स्तर पर गठित समिति जिला स्तरीय कमेटी के मार्गदर्शन पर कार्य करेगी।

इस कमेटी के अन्य सदस्यों में अधीक्षण अभियन्ता राज्य विद्युत बोर्ड नाहन मनदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार व पांवटा साहिब विवेक महाजन, महा प्रबन्धक उद्योग ज्ञान चन्द तथा सहायक दवा नियंत्रक सन्नी कौशल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here