रक्षा विनिर्माणः भारतीय व जर्मन कंपनियों के अधिकारियों से मिले सीएम

427

शिमला, 30 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां ओकओवर में रक्षा विनिर्माण यानि डिफेंस मेन्यूफैक्चरिंग की प्रसिद्ध भारतीय कंपनी एसएमपीपी के कार्यकारी निदेशक आशीष कंसल और एसएमपीपी की सहभागी जर्मन कंपनी रैनमैटल एसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैन पैट्रिक हैलमसन, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विलेम एरास्मस और कंपनी के महाप्रबंधक (प्लांट इंजीनियरिंग) जेएस ड्यू टॉयट ने भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में प्रस्तावित निवेश के संबंध में चर्चा की। ये कंपनियां नालागढ़ में डिफेंस मेन्यूफैक्चरिंग से संबंधित उद्योग स्थापित करने जा रही हैं।
द्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति और अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

चरण दास सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here