अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 तक

196

शिमला, 1 अगस्त। भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश जनवरी 2024 के लिए चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने आज यहां बताया कि इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और 17 अगस्त को रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर से ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे युवा आवेदन के लिए पात्र होंगे, जिसमें यह दोनों तिथियां भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के तहत विज्ञान विषय और विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के अभ्यर्थी पात्र होंगे। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और चिकित्सा मानक, नियम एवं शर्तें, ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण के लिए निर्देश इत्यादि के बारे में https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग ऑन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

दोहरे हत्‍याकांड से दहला नूरपुर, महिला-पुरुष की बेरहमी से हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here