रिकांगपिओ, 26 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। जिले में आज कोरोना संक्रमित 12 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 490 मामले सक्रिय हैं।
वहीं, प्रदेश में बुधवार को 16 दिन बाद कोरोना संक्रमण से सबसे कम 48 मौतें हुईं। इससे पहले 8 मई को 37 और 9 को 40 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौतों का रोज का आंकड़ा 55 से ज्यादा ही आ रहा था। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2917 मरीजों की मौत हो चुकी है।