रिकांगपिओ, 29 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए, जबकि 39 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई थी, जबकि 44 नए मामले सामने आए थे। जिले में इसके अलावा कोरोना संक्रमित 91 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 423 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2902 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 34 मौतें हुईं। प्रदेश में 29 दिन बाद कोरोना से कम मौतों का आंकडा आया है, इससे पहले 30 अप्रैल को 32 मरीजों की मौत हुई थी। नौ मई के बाद से प्रदेश में मरीजों की मौतों का आंकड़ा 40 से अधिक रह रहा था। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3070 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1262 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 188604 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 2738 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 168524 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 16989 रह गए हैं। प्रदेश में आज 13393 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।