कोरोनाः 10 तक इन केंद्रों में लगेगी टीके की दूसरी डोज

556

रिकांगपिओ, 3 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किन्नौर जिले में कोविड की दूसरी डोज लगाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके तहत 5 जुलाई से 10 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर पात्र व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि 5 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, स्वास्थ्य उपकेंद्र पांगी में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रकच्छम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छितकुल, निचार खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगांव व रूपी, स्वास्थ्य उपकेंद्र तराण्डा व काचरंग-कण्डार, पूह खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्ञाबुंग, लिप्पा, जंगी, कानम व उप-स्वास्थ्य केंद्र रिस्पा, 7 जुलाई को सांगला खंड के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, व उप-स्वास्थ्य केंद्र पांगी, निचार खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर, उपस्वास्थ्य केंद्र बरी व काचरंग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगुलसरी, पूह खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्ञाबुंग, रारंग, रिब्बा, मूरंग व उपस्वास्थ्य केंद्र लाबरंग में टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. नेगी ने बताया कि 8 जुलाई को सांगला खंड के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, उपस्वास्थ्य केंद्र बटसेरी, आयुर्वैदिक औषधालय थेमगरंग, निचार खंड के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र क्राबा, पौण्डा, जानी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टापरी में टीकाकरण किया जाएगा। 9 जुलाई को सांगला खंड के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, निचार खंड के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पानवी, सुंगरा, यंगप्पा-2, रूनंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरू तथा पूह खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लियो में टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को सांगला खंड के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य कंेंद्र सांगला तथा पूह खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्ञाबुंग में टीकाकरण किया जाएगा।

बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here