ग्राम पंचायत सैंज में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश 14 को

338
photo source: social media

शिमला, 26 अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिमला जिले के विकास खंड ठियोग की ग्राम पंचायत सैंज में आम चुनाव के दृष्टिगत 14 सितंबर को (मतदान की स्थिति में) संबंधित पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सैंज के विभिन्न पदों के लिए 14 सितंबर को मतदान (आवश्यक हुआ तो) के दृष्टिगत पंचायत के अंतर्गत् आने वाले सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मतदान के दिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा-25 के तहत वैतनिक अवकाश रहेगा।
इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों जो ग्राम पंचायत सैंज के मतदाता हैं, को भी मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा। इसके लिए उन्हें मतदान के प्रमाण के रूप में संबंधित पीठासीन अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

केंद्र से चंबा में ई.एस.आई सुविधा प्रदान करने का आग्रह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here