482 विद्यार्थियों ने की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

405

नाहन, 1 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को नाहन के जवाहर नवोदय विद्यालय के 482 विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में देखा। जिसमें स्कूली बच्चों ने परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त मनोस्थिति व किसी प्रकार का दबाव न लेने, सजहता से परीक्षा देने के प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेश से अनुभव प्राप्त किया। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा को बराबर महत्व देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी ऊर्जा से अवगत होना चाहिए।
विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने की व उप-प्राचार्या कामना गुप्ता एवं समस्त अध्यापक तथा कर्मचारी वर्ग ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन व बाल भवन द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल, कलाकृतियां, चित्रकारी बहुत ही रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित की गई।

सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here