कविता चली मॉल की ओर…

406

नई दिल्ली, 5 जुलाई। प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य 24 की ओर से रिलायंस मॉल द्वारका में कविता चली मॉल की ओर कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
महाकवि डॉ कुंअर बेचैन के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ. चंद्रमोहन भगत ने एवं संचालन अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ कीर्ति काले ने किया।
महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं महादेवी वर्मा के साथ रह चुकीं हिंदी की वरिष्ठतम कवयित्री प्रमिला भारती का जन्मदिन भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत् भव्य स्तर पर मनाया गया।
डॉ कीर्ति काले, प्रमिला भारती, वंदना कुंअर रायजादा, संदीप शजर, ओमप्रकाश कल्याणे एवं डॉ. चंद्रमोहन भगत जैसे जाने-माने कवियों ने अपने सरस एवं ओजस्वी काव्यपाठ से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात वंदना कुंअर रायजादा की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस अनूठे कार्यक्रम में संस्था के महासचिव हरिप्रकाश पांडेय ने संस्था की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
प्रीति त्रिपाठी ने महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन का एक गीत अपने स्वर में प्रस्तुत कर वातावरण को भावुक बना दिया।
नंदिनी श्रीवास्तव ने सम्मानित कवयित्री प्रमिला भारती का विस्तृत परिचय दिया।
जगदीश मित्तल, डॉ. प्रवीण शुक्ल, निर्दोष शर्मा, शरद रायजादा, एसएस डोगरा, बलजीत कौर तन्हा, सुषमा भंडारी, पंकज शर्मा, पीके आजाद, सरिता जैन, प्रीति त्रिपाठी, नंदिनी श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, पंकज शर्मा, करिश्मा सोनी, ध्रुव कुमार गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, अनिरुद्ध शुक्ल,स्वाती खानवलकर, सोनिया अक्स, श्रीकांत काले, रागिनी पांडेय, सुषमा पंवार और प्रज्ञा काले की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान बैठने की क्षमता से अधिक श्रोताओं की उपस्थिति ने अलग ही समां बांध दिया। सारे श्रोताओं को उपहार भेंट किए गए। कवियों की फोटो और उनकी काव्य पंक्तियां लिखी हुई टी शर्ट वितरित की गई। कवियों के चित्र और काव्य पंक्तियों के साथ आकर्षक कॉफी मग भी दिए गए। इसके अलावा और भी बहुत कुछ था जिसने कविता चली मॉल की ओर को अन्य कार्यक्रमों से विशिष्ट बना दिया।

साहित्य में सत्यांश होना आवश्यकः राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here