हे भगवान तीसरी लहर ना आए…

451

गुरुग्राम, 3 अगस्त। भारत ने पहली और दूसरी कोरोना की बेव देखी ऐसे में अब तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बार खतरा देश के नौनिहालों पर है तो जाहिर सी बात है कि हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि हे भगवान ये तीसरी लहर ना आए… इसी को लेकर गुरुग्राम के उल्लावास गांव में प्रीतम चेयरमैन ने पूरे गांव सहित सत्यनारायण कथा और हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें भगवान से प्रार्थना की गई कि हे भगवान इस बार कोरोना की तीसरी लहर ना आए, क्योंकि जिस तरह से पहली और दूसरी लहर ने पूरे भारत को रुला दिया था अगर तीसरी लहरा गई तो फिर इस बार खतरा और बढ़ जाएगा, क्योंकि यह खतरा देश के भविष्य पर मंडरा रहा है इसलिए लगातार हर कोई अपने तरीके से भगवान से प्रार्थना करने में जुटा है।
जहां पूरे गांव ने इस हवन यज्ञ में आहुति दी तो वहीं जनकपुर धाम के पंडित देवदास और वृदावन के पंडित चंद्रप्रकाश का मानना है कि कोरोना कुदरत का कहर है। कोरोना के इस कहर से हमें भगवान ही बचा सकते हैं, इसलिए भगवान से लगातार हर कोई अपनी तरफ से प्रार्थना कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार और हेल्थ विभाग तमाम बचाव इंतजाम कर रहा है ताकि इस तीसरी कोरोनावायरस वेब से जंग जीती जा सके और देश के नौनिहालों को बचाया जा सके।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिया स्वच्छ गुरुग्राम का संदेश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here