यहां बीमार को डंडे से चादर बांधकर पहुंचाना पड़ता है अस्पताल

591

मंडी, 1 जुलाई (मुरारी शर्मा)। जिला मंडी की कोटली तहसील की द्रुब्बल पंचायत का अलग गांव सड़क सुविधा से वंचित है। इस गांव का एक प्रतिनिधिमंडल गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जतिन लाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी मंडी जतिन लाल को गांव में लोगों द्वारा किए गए सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र सौंपा। अलग गांव के स्थानीय निवासी चमन व हिरदूराम ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव से सड़क काफी दूर है। इसके कारण बुजुर्गों, बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


उन्होंने कहा कि सड़क न होने के कारण बीमार व्यक्ति समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। इस करण कई लोग अभी तक अपनी जान से भी हाथ भी धो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिन भी बांस के डंडे से चादर बांध बीमार महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था। ग्रामीणों की मानें तो सड़क से नीचे हरिजन बस्ती तक जमीन खाली पड़ी है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे गांव वालों को सहूलियत हो सके।

सीएम ने सिराज में 9.20 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here