अब दून में भी दिखेंगे बाक्सिंग के पंच

766
  • प्रदेश में बाक्सिंग की नर्सरी तैयार करेगा बलूनी ग्रुप
  • सोशल बलूनी बाक्सिंग एकादमी की शुरुआत

उत्तराखंड में बाक्सिंग एक लोकप्रिय खेल है लेकिन यहां इस खेल को प्रोफेशनल तौर पर नहीं खेला जाता है। यहां के युवा सेना में जाने के बाद ही बाक्सिंग रिंग में उतरते हैं लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। हालांकि कई प्रतिभावान बाक्सर सर्विसेज की टीम में खेलने में सफल हो जाते हैं। प्रतिभावान खिलाड़ियों को यदि समय से मंच मिल जाएं तो वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। बलूनी ग्रुप ने खेलों को नया आयाम देने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत अब देहरादून में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल परिसर में ही बाक्सिंग एकादमी तैयार की गयी है। इसमें देश के नामी प्रशिक्षक बाक्सिंग के गुर सिखाएंगे। सोशल बलूनी बाक्सिंग एकादमी को उद्घाटन 24 दिसम्बर को अर्जुन अवार्डी कैप्टन पदम बहादुर मल करेंगे जबकि अध्यक्षता बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप यानी बीईजी के पूर्व बाक्सर जनार्दन बलूनी करेंगे।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here