खराब सड़क के कारण खाई में गिरी कार, एक टीचर की मौत

323

टौणीदेवी (हमीरपुर), 30 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के टौणीदेवी क्षेत्र में खराब सड़क के कारण एक कार के खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। घायल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दाखिल किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमसन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुंजाह में कार्यरत दो शिक्षक कार में आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। टौणी देवी के गवारड़ू के पास सड़क पर पड़े गड्डों से बचने के चक्‍कर में कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने हादसे का पता चलते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्‍त कार से शिक्षकों को बाहर निकाला। तब तक अश्वनी कुमार निवासी मौलाना की मौत हो चुकी थी और जसवीर निवासी टौणी देवी गंभीर रूप से घायल था। जसवीर को उपचार के लिए तुरंत स्‍थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जसवीर को मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्‍टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते हैं आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here