कांगड़ा: 5844 लोगों को मिली वैक्सीन की डोज

926

धर्मशाला, 24 जून। जिला कांगड़ा में आज 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 5844 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है इस के लिए जिला में 83 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।
सीएमओ डा गुरदर्शन ने बताया कि जिला कांगड़ा में अब छह लाख 78 हजार 349 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है तथा कांगड़ा जिला में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। सीएमओ डा गुरदर्शन ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोविड संक्रमण से बचाव हो सके।
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी की अनुपालना करने तथा मास्क का उपयोग करने और हाथों को बार-बार धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों के स्वास्थ्य की भी उचित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है इसके साथ ही घर द्वार पर होम आईसोलेशन किट्स भी पहुंचाई जा रही हैं ताकि कोविड रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

25 केंद्रों पर 2788 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here