ट्रक से बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ाई कार, पलटने से तीन पीढ़ी काल के गाल में समाई

449

हरिद्वार, 7 जून। उत्तराखंड में ओवरटेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में चालक ने डिवाइडर पर चढ़ा दी। जिससे पयर्टकों की कार पलट गई और दिल्ली निवासी एक परिवार की तीन पीढि़यों के सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में अन्य दो परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रुड़की के नगला इमरती गांव के पास दिल्ली हाइवे पर सोलानी पुल पर हुआ। दिल्ली के ग्राममुकुंदपुर 1142 निवासी एक परिवार कार से हरिद्वार से लौट रहा था। कार जैसे ही नगला इमरती गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो एक ट्रक ने उनको ओवरटेक करने की कोशिश की। चालक ने बचने के चक्कर में डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। जिससे कार पलट गई। हादसे में आठ साल के बच्चे, उसके पिता और दादी की मौत हो गई। वहीं, बच्चे का चार साल भाई और दादा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है।

उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस गहरी खाई में गिरी, 25 की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here