शिमला, 8 मार्च। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने छापा मारकर 78 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना मिलने पर जिले के कोटखाई थाना इलाके में छापा मारा। पुलिस ने वहां टिककारी में सड़क किनारे लगाई गई एक दुकान से भारी मात्रा में शराब पकड़ी। पुलिस ने बताया कि दुकान पर दूसरे राज्य से लाई गई शराब का भंडारण किया गया था। पुलिस ने छापेमारी में 78 पेटी (936 बोतल) अंग्रेजी और देशी शराब एवं बीयर बरामद की है। थाना कोटखाई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।