रिकांगपिओ, 3 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, जबकि 166 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी, जबकि 38 नए मामले सामने आए थे और 5 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 305 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3032 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से 24 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3217 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 995 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 193137 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 1890 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 178840 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 11057 रह गए हैं। प्रदेश में आज 16250 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
कोरोना से निपटने में सहायक सिद्ध होगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं वाला अस्पताल